12 वर्षीय मासूम का छप्पर में शव बरामद

हत्या की आशंका, बहन के साथ आया था

प्रयागराज । प्रयागराज जिले में बड़ी घटना हुई। यमुनापार के औद्योगिक थाना इलाके में एक 12 वर्षीय मासूम की हत्‍या कर दी गई। यह वारदात मंगलवार की रात में हुई। बालक अपनी बड़ी बहन के साथ रात में गया था। उसका शव मड़हे में मिला। सूचना पर पुलिस अधिकारी भी वारदात स्‍थल पर पहुंचे। जांच-पड़ताल और पूछताछ किया। पता चल रहा है कि गांव के ही दो संदिग्‍ध लोगों को पुलिस ने शक के आधार पर पकड़ लिया है। यमुनापार के औद्योगिक थाना क्षेत्र के बेदों गांव में मंगलवार की रात एक किशोर अपने घर में संदिग्ध अवस्था में अचेत पड़ा था। परिवार वाले आनन-फानन में उसे अस्पताल ले गए, जहां बुधवार की सुबह उसकी मौत हो गई । घर वालों ने संदिग्ध अवस्था में मौत होने पर घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।औद्योगिक थाना क्षेत्र के बेंदो गांव निवासी लाल बहादुर यादव के दो मकान हैं। एक कच्‍चा मकान है तो दूसरा पक्‍का है। उनके दो पुत्र व पुत्री है। बताते हैं कि प्रतिदिन कच्‍चे घर में खाना खाने के बाद परिवार के सभी सदस्‍य पक्‍के घर में जाकर सोते हैं। जानकारी के अनुसार लाल बहादुर यादव की पुत्री अपने छोटे भाई 12 वर्षीय अनुराग यादव को लेकर मंगलवार की रात में कच्‍चे घर की ओर गई थी।जब वे काफी देर तक नहीं लौटे तो परिवार वाले उन्‍हें ढूंढने निकले। घर के बाहर बने मड़हे में संदिग्ध अवस्था में अनुराग अचेत मिला। बताते हैं कि वहीं उसकी बहन को लोगों ने देखा। घरवाले उसे आनन-फानन में अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिवार वालों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को का परीक्षण किया शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं थे। फिलहाल पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।बाद में मौके पर पुलिस अधीक्षक यमुनापार सौरभ दिक्षित ने पहुंचकर परिजनों से पूछताछ की। इंस्पेक्टर संजीव चौबे का कहना है कि मौत का कारण पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा। फिलहाल शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं और न ही मौत का कारण स्पष्ट हो रहा है।

Related Articles