लड़की से दुष्कर्म के कुछ घंटे बाद आरोपित शख्स ने प्रयागराज में ट्रेन से कटकर दी जान
प्रयागराज । प्रयागराज की यह घटना भी सनसनीखेज रही। मंगलवार सुबह मेजा इलाके में एक युवती के साथ दुष्कर्म किया गया। युवती की शिकायत पर उसके घरवालों ने एक युवक के खिलाफ थाने में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया। इसके कुछ ही घंटे बाद शाम को लड़की के घरवालों की घेराबंदी के बीच आरोपित युवक ने मंटू उर्फ हैदर ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। उसके घरवालों ने दुष्कर्म का केस लिखाने वालों पर दौड़ाकर पिटाई करने का आरोप लगाया है। मेजा थाने की पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।घटना मेजा थाना क्षेत्र के बिसजहिन गांव में हुई। बताया जाता है कि 22 वर्षीय एक युवती मंगलवार सुबह शौच के लिए खेत की तरफ जा रही थी। आरोप है कि इसी दौरान मंटू ने उसको पकड़ लिया और रेलवे ब्रिज की तरफ ले जाकर दुष्कर्म किया। इसके बाद धमकी देते हुए भाग निकला। घटना से परेशान युवती अपने घर पहुंची और परिवार वालों को आपबीती सुनाई। तब युवती के साथ घरवाले थाने पहुंचे और मंटू के खिलाफ तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने दोपहर में दुष्कर्म का केस दर्ज किया।