अच्छे कार्य करने का जज्बा होना बेहद जरूरी, कप्तान मुनिराज की तैनाती का असर, क्राइम ग्राफ कंट्रोल

लायक हुसैन, गाजियाबाद। हुजूर आते-आते बहुत देर कर दी, इसी पर आधारित जिला गाजियाबाद के क्राइम की कहानी, मतलब साफ है कि अगर जिला गाजियाबाद के कप्तान एम मुनिराज जी लंबे समय तक गाजियाबाद में पोस्ट रहे तो यह कहना गलत नहीं होगा कि क्राइम जीरो पर आ जाएगा, चूंकि जिस तरह से क्राइम करने वाले इस समय मुनिराज जी के नाम से थर-थर कांप रहे हैं वह देखने वाली बात है, और यही इस बात का सुबूत भी काफी है, चूंकि पुलिस विभाग में अगर आला अफसर सतर्क और ईमानदार हों तो मजाल नहीं कि गलत कार्य करने वालों के हौसले बुलंद बने रहें, हां बल्कि यह सच है कि हौंसले पस्त होते हुए जरूर नजर आएंगे, और इस बक्त गाजियाबाद में ठीक यही हो भी रहा है, और यही समझना काफी होगा कि एक अच्छे आला अफसर की यही पहचान होती है, और अगर आप यह सोच रहे हैं कि कप्तान एम मुनिराज जी की हम तारीफ लिख रहे हैं तो ऐसा आप गलत सोच रहे हैं चूंकि एक पत्रकार जो सच लिखने का जज्बा रखता है वह हमेशा सच्चाई को ही बयां करेगा, ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं ताकि हकीकत को समझा जाए और आम जनता की राय भी ऐसे मुद्दों की समय-समय पर लेना चाहिए उसी से सच और झूठ का पर्दाफाश होता है, साथ ही जो दिखता है वही सच होता है, जिसका जीता जागता उदाहरण है कि कप्तान एम मुनिराज जी अपने कार्यालय में लगातार जनसुनवाई के दौरान सभी पहलुओं पर पूरी सतर्कता भी बरत रहे हैं और अधीनस्थों को हिदायत भी दे रहे हैं कि जनता की सेवा करने में हमसे कोई कोताही न हो जाए, दूसरी ओर आप यह भी समझ लीजिए कि कप्तान साहब के लिए खास हो या आम फैसला सटीक होता है एकतरफा कोई भी फैसला नहीं होता, और अपराध की श्रेणी में चाहे जो भी हो उसे बख्शा नहीं जाता यह कप्तान एम मुनिराज जी की पहली प्राथमिकता में शामिल है, इसलिए ऐसे अफसर की हौसला अफजाई करना बेहद जरूरी है ताकि लोगों में अच्छा मैसेज जाए और लोग इस बात से वाकिफ रहें कि उनके जिले में एक अफसर हैं जो खास और आम के लिए एक नजर से फैसले सुनाने के लिए जाने जाते हैं, एक बात और आप समझ लीजिए कि एक आला अफसर की तारीफ जो मैंने लिखी है वह जनता की राय के अनुसार लिखी है और जो मैं स्वयं ही लगभग दो माह से देख रहा हूं इस कारण यह तारीफ लिखी गई है, चूंकि मुनिराज जी इस तारीफ के काबिल जो हैं, कहते हैं कि सच्चाई को कभी भी छिपाना नहीं चाहिए, जो सही है वही लिखने का जज्बा होना बेहद जरूरी है, इसी के साथ हम आपको यह भी बताते चलें कि प्रदेश की राजधानी लखनऊ से प्रकाशित हिंदी दैनिक एक संदेश समाचार पत्र के गाजियाबाद से ब्यूरो चीफ लायक हुसैन द्वारा कप्तान एम मुनिराज जी के काम को लेकर जो वास्तविकता है उसी के आधार पर लगातार खबर लिखने का काम किया गया है और इस तरह के जो भी बेहतर कार्य होंगे उन पर और जो बेहतर नहीं होंगे उन पर भी पैनी नजर बनाए हुए हैं कि सच्चाई को छिपाया न जाए बल्कि उस सच्चाई से सभी को अवगत कराया जाना चाहिए जो जनहित के लिए बेहतर साबित हो रही हों या जनहित के लिए गलत साबित हो रही हों, हालांकि कभी-कभी सच लिखना भी कई मामलों में काल बन जाता है लेकिन फिर भी जो सच है उसे लिखने का जज्बा बरकरार रखने का साहस जुटाए रखना चाहिए चूंकि एक न एक दिन जीत निश्चित तौर पर सच्चाई की ही होती है इसे नकारा नहीं जा सकता।

Related Articles