एनजीओ के नाम से सरकारी अस्पताल में पेंशन चालू कराने का झांसा देकर 13 वर्षीय बच्ची को लेकर हुआ फरार
गाजियाबाद। लायक हुसैन। दिल्ली एक सार्थक प्रयास NGO के नाम से बच्ची के परिवार को बहला फुसलाकर बच्ची को जिला एम एम जी अस्पताल घण्टाघर ग़ाज़ियाबाद से हुआ फरार, आपको बताते चलें कि ऐसी अनेकों संस्थाओं के नाम से लोगों ने एक बिजनेस सा बनाया हुआ है कि उन एन जी ओ के नाम पर लोगों से न ठगी करके बल्कि एक तरह से यह कहा जाये कि शोषण भी किया जा रहा है अब आज का ही ताजा मामला दिल्ली के ताहिरपुर मोड़ रोड नंबर 64 सीमापुरी से जुड़ा हुआ है एक व्यक्ति जिसने एक परिवार को बेवकूफ बनाकर एक वृद्ध महिला के साथ उसकी 13 वर्षीय पोती को गाजियाबाद के जिला एम एम जी अस्पताल लेकर आया कि मैं तुम्हारा अपनी एन जी ओ एक सार्थक के माध्यम से पेंशन बंधवा दूंगा लेकिन यहां पर मामला दूसरा हुआ उस वृद्ध महिला को अस्पताल छोड़ 13 वर्षीय रहनुमां नामक बच्ची को लेकर हुआ फरार, इस दौरान गाजियाबाद की उज्ज्वल भारत मिशन संस्था की नेशनल जॉइन्ट सेक्रटरी स्नेहा सिसौदिया को जब पता चला तो वह अस्पताल पहुंची और पुलिस प्रशासन को इस मामले से अवगत कराया साथ ही इस रहनुमां बच्ची को उठाया ढूंढने के जिम्मा भी लिया और कहा कि हर संभव प्रयास किया जाएगा कि बच्ची को ढूंढने में चाइल्ड लाइन और पुलिस प्रशासन एवं संस्था भरसक प्रयास करेगी, इस दौरान अपनी संस्था के माध्यम से चाइल्ड लाइन व पुलिस को भी सूचना दी चाइल्ड लाइन की टीम व पुलिस मौके पर पहुंची और अपनी कार्यवाही शुरू की।