मंदिर के पुजारी की नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म
थाना साहिबाबाद पहुंचे परिजनों ने किया हंगामा
गाजियाबाद। लायक हुसैन। थाना साहिबाबाद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले करेहड़ा गांव के एक मंदिर के पुजारी की नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामले ने चौंका कर रख दिया है। आपको बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार मंदिर के पुजारी की बेटी ट्यूशन पढ़ने के लिए रोज की तरह कोचिंग सेंटर जा रही थी इसी बीच कल बीते शनिवार को जब वह ट्यूशन पढ़कर बाहर निकली तो करेहड़ा गांव के पास ही रहने वाला एक लड़के ने अपनी मोटर साइकिल लड़की के सामने खड़ी कर दी और कहा कि मोटर साइकिल पर बैठ जा और मेरे साथ चल नहीं तो मैं तेरे बाप को जान से मार दूंगा, नाबालिक लड़की को डरा धमका कर उस लड़के ने अपनी मोटर साइकिल पर बिठाकर पास ही कहीं राजेंद्र नगर स्थित OYO HOTEL ले जाकर दुष्कर्म को अंजाम दिया, लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि वह लड़का उस नाबालिग बच्ची को होटल में ही छोड़कर फरार हो गया। इस दौरान लड़की ने हिम्मत जुटाई और वह किसी तरह बाहर निकल कर पैदल ही अपने घर जाने लगी इसी दौरान उस लड़की के कुछ परिचित मिल गए जिन्होंने उस लड़की को उसके घर छोड़ा, इस बात को लेकर सिर्फ लड़की के परिजन ही नहीं बल्कि पूरे गांव के लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला और सभी गांव वासी साहिबाबाद थाने पर एकत्रित होकर पहुंचे। और इस संबंध में एफ आई आर लिखवाने की बात कही। हालांकि खबर लिखे जाने तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी।