स्मृति इरानी करेंगी छह अगस्त को विकास योजनाओं की समीक्षा

दीदी आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत अमेठी की समस्याओं को जानने के साथ ही समाधान में जुटी केंद्रीय मंत्री

अमेठी। दीदी आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत अमेठी की समस्याओं को जानने के साथ ही समाधान में जुटी केंद्रीय मंत्री व सांसद स्मृति इरानी आगामी छह अगस्त को अधिकारियों के साथ जिला निगरानी समिति की वर्चुवल बैठक करेंगी। जिसमें जिले में संचालित 29 योजनाओं की समीक्षा करेंगी। समीक्षा बैठक की तारीख तय होने के साथ जिम्मेदार अधिकारी तैयारी में जुट गए हैं। छह अगस्त को दोपहर 12 बजे से आयोजित वर्चुवल बैठक में केंद्रीय मंत्री सबसे पहले गत 25 सितंबर 2018 को हुई बैठक की कार्रवाई की पुष्टि करेंगी। इसके बाद मनरेगा, पं. दीन दयाल अंत्योदय योजना, ग्रामीण कौशल्य योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना सहित 29 विकास कार्यों के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी हासिल करेंगी। इसके अलावा अन्य विषय उनकी अनुमति से शामिल किए जाएंगे। मुख्य विकास अधिकारी प्रभुनाथ ने कहाकि बैठक को लेकर तैयारियां की जा रहीं हैं। संबंधित विभाग के अधिकारियों को पूरी तैयारी के साथ बैठक में प्रतिभाग करने के आदेश दिए गए हैं।

Related Articles