सोशल मीडिया पर टिप्पणी को लेकर उपजा विवाद
युवक को मारी गोली
देहरादून। हरिद्वार जिले के लक्सर में सोशल मीडिया पर टिप्पणी को लेकर उपजे विवाद में भुरना गांव में एक युवक ने अपने साथियों संग घेर में घुसकर एक युवक को गोली मार दी। बीच-बचाव करने आए युवक के भाई पर भी गोली चलाने का आरोप है। हालांकि, वह बाल-बाल बच गया। इसके बाद आरोपित हथियार लहराते हुए मौके से भाग निकले। गंभीर अवस्था में युवक को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।लक्सर कोतवाली के भुरना गांव निवासी एक युवक ने सोशल मीडिया पर एक बिरादरी के लोगों को लेकर टिप्पणी की थी। गांव के ही प्रतीश त्यागी ने इसका विरोध किया था। इस पर उनके बीच कहासुनी हुई थी। प्रतीश के भाई धनेश त्यागी ने मामले को लेकर शनिवार को पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि आरोपित युवक इसके बाद से उनसे रंजिश रख रहा है। इसके साथ ही उसके परिवार के लोगों को शिकायत करने पर दो बार तमंचा लेकर उनके घर पर हमला करने का प्रयास कर चुका है। इसी बीच रविवार की दोपहर को प्रतीश अपने घेर में सो रहा था। आरोप है कि युवक अपने कुछ साथियों के साथ वहां आया और तमंचे से प्रतीश को गोली मार दी।