मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ पहुंचे वाराणसी

अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों संग की बैठक, कोरोना संक्रमण को लेकर अधिकारियों से जानकारी ली

वाराणसी । मुख्‍यमंंत्री योगी आदित्‍यनाथ रविवार दोपहर बाद कोविड संक्रमण सहित विकास कार्यों को लेकर बैठक करने वाराणसी पहुंचे। इस दौरान सुरक्षा कारणों से बीएचयू के सभी गेट अन्‍य लोगों के लिए बंद कर दिए गए। उनका हेलिकाप्‍टर रविवार दोपहर बाद 3:35 बजे बीएचयू कैंपस में पहुंचा। यहां से बैठक के लिए बीएचयू स्थित सेंट्रल ऑफिस रवाना हो गए। जहांं बैठक में सीएम ने शहर में विकास कार्यों को गति देने के लिए योजनाओं को जल्‍द धरातल में लाने का निर्देश देने के साथ ही । वाराणसी मंडल के चंदौली व गाजीपुर आदि जिलों को लेकर भी सतर्कता बरतने की अधिकारियों से अपील की। वाराणसी में सीएम के साथ बैठक में अनिल राजभर, रवींद्र जायसवाल, नीलकंठ तिवारी, अपराजिता सोनकर, मृदुला जायसवाल, मंडलायुक्‍त, जिलाधिकारी, नगर आयुक्‍त, मुख्‍य चिकित्‍साधिकारी, वीडीए उपाध्‍यक्ष, बीएचयू कुलपति, जिलाधिकारी चंदौली और गाजीपुर आदि शामिल हुए। इस दौरान जन प्रतिनिधियों से भी कोरोना संक्रमण काल में जनहित के लिए सक्रिय रहने की सीएम ने अपील की। शाम 5:50 बजे बैठक समाप्‍त होने के बाद सीएम लखनऊ के लिए रवाना हो गए।

Related Articles