विधान सभा 2022 के चुनाव 10 फरवरी को जनता करेगी मतदान पुलिस प्रशासन मुस्तैद
गाजियाबाद। लायक हुसैन । जिलाधिकारी गाजियाबाद एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद द्वारा अगामी विधानसभा निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत थाना टीला मोड़ एवं थाना लोनी क्षेत्रान्तर्गत मतदान केन्द्रों का निरीक्षण व पुलिस सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया एवं प्रभावी गश्त व संदिग्ध वाहनों एवं व्यक्तियों की सघन चेकिंग हेतु अधिनस्थों को निर्देशित किया गया। आपको बता दें कि 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान होना है और ऐसे में कोई अप्रिय घटना ना हो सके इसके लिए गाजियाबाद पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ अपने कार्य को अंजाम देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इसके लिए उच्च अधिकारी गण स्वयं ही मतदान केन्द्रों का जायजा लेने का काम कर रहे हैं।