सोनीपत : यमुना में स्नान करने गए चार युवक डूबे
दो को बचाया, एक शव बरामद
सोनीपत। यमुना के मीमारपुर घाट के पास नहाने गए दो दोस्त नदी में डूब गए। गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद एक का शव बरामद कर लिया, जबकि अन्य दूसरे युवक की तलाश जारी है। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शवगृह में भिजवा दिया। इस घटना से ग्रामीणों सदमे में हैं और स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव मलिकपुर निवासी चार दोस्त रविवार दोपहर के बाद यमुना के मीमारपुर घाट के पास नहाने गए थे। नहाने के दौरान अचानक गहरे पानी में चलने जाने के कारण चारों डूबने लगे। वहीं स्नान कर रहे अन्य युवकों ने किसी तरह दो को बचा लिया, लेकिन साहिल व आशीष यमुना में डूब गए। इसके बाद साथी युवकों ने घटना की सूचना स्वजनों को दी। सूचना के बाद भारी संख्या में ग्रामीण और मीमारपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस की टीम ने तुरंत गोताखोरों को बुलाया और नदी में युवकों की तलाश शुरू की। गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद साहिल का शव बरामद कर लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के नागरिक अस्पताल भिजवा दिया गया, जबकि आशीष की तलाश जारी है। देर शाम तक गोताखोरों की टीम मीमारपुर घाट केे पास यमुना के विभिन्न हिस्सों में तलाशी अभियान चला रही थी।