सपा रालोद प्रत्याशी पंडित अमरपाल शर्मा ने खोड़ा में किया चुनाव


गाजियाबाद, लायक हुसैन। साहिबाबाद विधान सभा की सबसे अधिक वोटरों वाली काॅलोनी खोड़ा में सपा रालोद गठबंधन के प्रत्याशी पंडित अमरपाल शर्मा के साथ चुनाव प्रचार करते हुए सपा नेता एवं साथ में कार्यकर्ता आपको बता दें कि पूर्व में विधायक रहते हुए पंडित अमरपाल शर्मा ने विकास कार्यों को गति दी थी और इस बार वह अपने पुराने कार्यकाल को भी लोगों के बीच बताते हुए पंडित अमरपाल शर्मा ने कहा कि खोड़ा काॅलोनी का रुका हुआ विकास आप सबका आशीर्वाद मिलते ही होना शुरू हो जाएगा

Related Articles