कोविड के चलते हुआ पूर्व विधायक सुरेश बंसल का निधन
गाजियाबाद, लायक हुसैन। यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनुज अग्रवाल ने बताया कि 80 वर्षीय पूर्व विधायक सुरेश बंसल का आज कोविड-19 के संक्रमण के चलते प्रातः करीब 10:30 बजे यशोदा सुपर स्पेशलिटी कौशांबी गाजियाबाद में निधन हो गया है, श्री बंसल का इलाज कर रहे रेस्पिरेटरी टीम के डॉ आर के मणि, डॉ के के पांडे, डॉ अर्जुन खन्ना, डॉ अंकित सिन्हा ने बताया कि श्री बंसल को 13 जनवरी 2022 को कोविड-19 के संक्रमण के चलते और स्वांस की ज्यादा तकलीफ होने की वजह से यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती करना पड़ा था, उनके शरीर में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा बढ़ने की वजह से उन्हें वेंटिलेटर पर ले लिया गया था। जांच में पता चला था की उन्हें हृदयाघात भी हुआ था। 26 जनवरी 2022 को उनकी कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आ गयी थी, किन्तु कोमॉर्बिडिटी, ह्रदय रोग , किडनी रोग साथ में होने की वजह से उनको स्वांस की गंभीर समस्या रही और वह वेंटीलेटर से बाहर न आ सके और आज प्रातः करीब 10.30 बजे उनका यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कौशाम्बी में आई सी यू में उनका निधन हो गया।