राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का कोरोना संक्रमण की आशंका के चलते सैंपल लिया
रांची। रांची के रिम्स के पेईंग वार्ड में भर्ती लालू प्रसाद का भी शनिवार को कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया। लालू प्रसाद की सेवा में लगे उनके तीनों सहचरों का भी सैंपल लिया गया है। जांच की रिपोर्ट एक-दो दिन में आ जाएगी। लालू प्रसाद पेईंग वार्ड के फस्र्ट फ्लोर पर एडमिट हैं। जबकि उसके ऊपर के दो फ्लोर पर कोरोना मरीजों को भी रखा जा रहा है। संक्रमण की आशंका को देखते हुए ही उनका टेस्ट कराया जा रहा है। लालू का इलाज कर रहे मेडिसिन विभाग के प्रो. डॉ उमेश प्रसाद ने बताया कि उनका स्वास्थ्य फिलहाल ठीक है। उन्हें पहले ही कई बीमारियां तो हैं, लेकिन अभी कोई नई परेशानी नहीं है।