पार्षद ने प्रधानमंत्री आवास के नाम पर 40 लोगो से 25-25 हजार रुपए वसूले
जगदलपुर । शहर के संजय गांधी वार्ड में प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर वार्ड की 40 से ज्यादा महिलाओं से 25-25 हजार रुपए , लिए जाने का मामले में महिलाओं ने वार्ड पार्षद कोमल सेना पर रकम लेने का आरोप लगाया है। महिलाओं ने कहा कि उन्हें कहा गया था कि पीएम आवास के तहत उन्हें मकान दिलवाया जाएगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं। वार्ड की महिलाओं ने कहा कि जब मकान नहीं मिला तो उन्होंने पार्षद से पैसे वापस मांगे लेकिन वह पैसे देने को यह कहते हुए राजी नहीं हुई कि उनका आवेदन निगम में लगा हुआ है और जल्द ही मकान मिल जाएगा। समय-समय पर पीडि़त महिलाएं पार्षद से रुपाए वापस करने की मांग करती रहीं, लेकिन उन्हें पैसे वापस नहीं मिले। पीडि़त महिलाओं ने भाजपा नेताओं को मामले की जानकारी देने पर भाजपा नेता वार्ड पहुंचे। वे सभी लोग सोमवार को नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष संजय पांडेय और नगर मंडल अध्यक्ष सुरेश गुप्ता समेत अन्य भाजपा नेताओं के साथ रैली की शक्ल में रेलवे कॉलोनी से बोधघाट थाने पहुंचकर पार्षद कोमल सेना के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के संबंध में आवेदन सौंपा। भाजपा नेताओं ने तत्काल एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। इस पर थाना प्रभारी लालजी सिंन्हा ने कहा कि आरोप गंभीर है, जांच के बाद एफआईआर दर्ज किया जाएगा। इस दौरान पीडि़तों ने पुलिस को पार्षद और उनके बीच लेनदेन से जुड़ा ऑडियो क्लिप भी सौंपा है। नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष संजय पांडेय ने कहा कि एक ओर राज्य सरकार प्रधानमंत्री आवास का साढ़े चार लाख करोड़ का फंड लौटा रही है, तो दूसरी ओर उसके ही नुमाइंदे इस योजना के नाम पर लोगों से उगाही कर रहे हैं। कांग्रेस का चरित्र उजागर हो चुका है। इसी तरह से कई योजनाओं के नाम पर लोगों से कांग्रेसी उगाही कर रहे हैं। लोगों को ठगा जा रहा है, इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और दोषी पार्षद पर जल्द से जल्द कार्रवाई होनी चाहिए। कांग्रेसी पार्षद कोमल सेना का कहना है कि उन पर जो आरोप लगाए गए हैं, उनका कोई भी आधार नहीं है। उनकी छवि को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है, जिसका भाजपा फायदा उठाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर उन्होंने पैसे लिए होते तो वे पीडि़तों को लेकर विधायक- सांसद व निगम आयुक्त के पास नहीं जाती। जबकि उन्होंने पीएम आवास दिलवाने के लिए काफी मेहनत की है। उन्होंने इसे कुछ लोगों की साजिश कर उनके खिलाफ वार्ड में माहौल बनाने की बात भी कही है।