प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के आगमन से पहले कई सपाई नजरबंद

प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के आगमन से पहले कार्यक्रम में व्यवधान की आशंका के मद्देनजर पुलिस ने कड़े कदम उठाए हैं। इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष ऋचा सिंह समेत कई समाजवादी पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं को नजरबंद कर दिया गया है। पुलिस ने कई लोगों को एहतियातन हिरासत में भी लिया है।

खासकर ऐसे युवक जो प्रधानमंत्री के सामने काला झंडा दिखा सकतें हैं, उन पर कड़ी नजर रखी जा रही है।बताया जाता है कि सोमवार देर रात उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सक्रिय हुई पुलिस और खुफिया एजेंसी ने कार्यक्रम में व्यवधान उत्पन्न करने वाले संदिग्‍ध लोगों की सूची तैयार की। इसके बाद उनके घरों पर दबिश देकर उठा लिया गया। सपा प्रवक्ता और छात्र संघ की पूर्व अध्यक्ष ऋचा सिंह को उनके शिवकुटी स्थित घर में नजर बंद करते हुए पुलिस का पहरा लगा दिया गया है।

Related Articles