आरामदायक होगा प्रयागराज से लखनऊ व अयोध्‍या जाने वाले यात्रियों का सफर

प्रयागराज । प्रयागराज से लखनऊ, अयोध्‍या और प्रतापगढ़ व सुल्‍तानपुर तक का सफर करने में अब और सुविधा मिलेगी। गंगापार के फाफामऊ में इस रूट पर जाने वाले वाहन चालकों को जाम की समस्‍या नहीं झेलनी पडे़गी। उन्‍हें जल्द ही जाम की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। क्‍योंकि फाफामऊ में बसना नाले पर 10 मीटर चौड़ा पुल बन कर तैयार हो गया है। 23 दिसंबर के बाद से इस पुल पर आवागमन शुरू हो जाएगा। 15 से 18 दिसंबर के बीच इस पुल पर वजन का परीक्षण किया जाएगा।लखनऊ, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, अयोध्या जाने का मुख्य मार्ग फाफामऊ के बसना नाले के ऊपर बने पुल से ही होकर ही जाता है। यात्रियों की सहूलियत के लिए इस रूट को फोरलेन बनाने का काम पिछले दो वर्षाें से चल रहा है। बसना नाले पर टू लेन पुल पहले से बनकर तैयार है। हालांकि वाहनों के अनुसार पुल सकरा होने के चलते यहां पर अक्सर जाम लग जाता है। इससे लोगों को घंटों जाम से परेशान होना पड़ता है। पुल के चारों तरफ कटान रोकने के लिए बोल्डर पंचिंग का काम तेजी से किया जा रहा है। दो से तीन दिन में यह काम पूर हो जाएगा। पुल के पेटिंग के बाद आवागमन शुरू हो जाएगा। एक सप्ताह के भीतर पुल की क्षमता के अनुसार वजन का परीक्षण कराया जाएगा।राष्ट्रीय मार्ग खंड-एक के सहायक अभियंता ने बताया कि पुल के चारों तरफ बोल्डर पंचिंग का काम दो दिनों के भीतर पूरा हो जाएगा। उसके बाद आवागमन शुरू हो जाएगा।फाफामऊ में बसना नाला पर बने टू लेन पुल की मिट्टी खिसक गई थी। मिट्टी खिसकने से इस पुल पर आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया गया था। एक सप्ताह बाद मिट्टी कटान को ठीक कर उस पर आवागमन शुरू कर दिया गया था।

Related Articles