दो साल पहले के रिकार्ड की बराबरी पर पहुंचा डेंगू

प्रयागराज । अब तक यही कहा जाता रहा है कि 29 डिग्री तापमान से नीचे पारा जाने पर डेंगू के मच्छर पनपना बंद हो जाते हैं लेकिन इस साल यह तथ्य भी सही नहीं साबित हो सका है। पिछले कई दिनों से तापमाना 29 डिग्री के काफी नीचे होने के बावजूद डेंगू के मच्छर बने हुए हैं। डेंगू के केस कम भले हुए लेकिन रोज ही नए मरीज मिल रहे हैं। डेंगू के बुधवार को पूरे जिले में चार रोगी ही मिले लेकिन कुल रोगियों का रिकार्ड 2019 की स्थिति के बराबर जा पहुंचा।2019 में 1121 लोगों को डेंगू हुआ था और यही आंकड़ा बुधवार को भी बना। गुरूवार का आंकड़ा भी देर शाम तक आ जाएगा। मच्छरों के अधिक दिनों तक सक्रिय रहने के पीछे कई कारण रहे। मलेरिया विभाग भी एंटी लार्वा तथा पायरेथ्रम दवा लेकर मच्छरों के पीछे भागता रहा। दिसंबर के दूसरे सप्ताह में डेंगू खत्म होने के करीब पहुंच गया है और अब जिलेवासियों को राहत मिलते-मिलते रोगियों का नया रिकार्ड भी बनने के आसार हैं। दिसंबर की शुरुआत से अब तक प्रत्येक दिन चार या पांच लोगों को ही डेंगू हुआ। राहत वाली बात यह रही की अस्पतालों के वार्ड में अब रोगियों की संख्या काफी कम है। जिला मलेरिया अधिकारी आनंद कुमार सिंह ने बताया कि डेंगू अब खत्म होने को है लेकिन 1121 रोगियों का रिकार्ड चिंताजनक रहा। क्योंकि 2019 में बना ऐसा ही रिकार्ड उससे पहले के वर्षों की अपेक्षा उच्च स्तर पर रहा। इससे पहले इतने रोगी कभी नहीं हुए थे। बताया कि डेंगू से अब काफी राहत है और अगले कुछ दिनों में रोगियों के मिलने की संख्या शून्य होगी।

Related Articles