चीन से जारी तनाव के बीच राजनाथ ने इजराइल को किया फोन

नई दिल्‍ली। पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर चीन के साथ जारी तनाव के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने शुक्रवार को अपने इजराइली समकक्ष बेनी गैंट्ज (Benny Gantz) के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। इस बातचीत में राजनाथ सिंह और बेनी गैंट्ज ने दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग की प्रगति की समीक्षा की। दरअसल, सरकार की ओर से दी गई आपातकालीन वित्तीय शक्तियों के तहत भारतीय सेना इजरायल से हेरोन निगरानी ड्रोन और स्पाइक एंटी टैंक गाइडेड मिसाइलों के लिए ऑर्डर देकर अपनी निगरानी क्षमताओं और मारक क्षमता को बढ़ाने पर विचार कर रही है रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा, ‘हमने कोरोना संकट पर चर्चा की। आपसी सहयोग से इस खतरे से कैसे लड़ा जा सकता है हमने इस पर भी विचार साझा किए।’ मालूम हो कि हेरोन निगरानी ड्रोन पहले से ही भारतीय वायु सेना, नौसेना और सेना में शामिल है। लद्दाख क्षेत्र में सेना और वायु सेना दोनों ही बड़े पैमाने पर इसका इस्‍तेमाल कर रही है। हालांकि भारतीय सेना और स्पाइक एंटी टैंक गाइडेड मिसाइलों की खरीद का ऑर्डर देने की योजना बना रही है। पिछले साल बालकोकोट हवाई हमले के बाद स्पाइक एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल की आपातकालीन वित्तीय शक्तियों के तहत खरीद हुई थी।

Related Articles