इस क्रेडिट कार्ड से फ्री में मिलेगा 71 लीटर पेट्रोल-डीजल,फ्यूल की बढ़ती कीमतों से मिलेगी राहत
देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दाम ने आम जनता की हालत खस्ती कर रखी है. लेकिन इसी बीच आपके लिए एक राहत भरी खबर है. अब आप सस्ते में पेट्रोल और डीजल भरवा सकते हैं. बस एक कार्ड पर आपको साल में 71 लीटर फ्री में मिलेगा.
सबसे खास बात कि इसके लिए आपको किसी खास दस्तावेज की भी जरूरत नहीं होगी. आप पेट्रोल और डीजल खरीदते समय बस फ्यूल क्रेडिट कार्ड्स के जरिए अपने पैसे बचा सकते हैं. आइये जानते हैं कि कहां से और कैसे आप सस्ते में पेट्रोल खरीद सकते हैं.
हर साल फ्री में मिलेगा 71 लीटर तेल
इंडियन ऑयल सिटी क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर आपको एक साल में 71 लीटर पेट्रोल-डीजल फ्री में मिल सकता है. जी हां, फ्यूल खरीदारी के लिए यह क्रेडिट कार्ड सबसे अच्छा कार्ड है. इंडियन ऑयल पंपों पर इस कार्ड के जरिए फ्यूल खरीदने पर रिवॉर्ड के रूप में आपको कई लाभ मिलते हैं. और सबसे ख़ास बात कि ये रिवार्ड प्वाइंट (टर्बो प्वाइंट) कभी एक्सपायर भी नहीं होते हैं. फ्यूल प्वाइंट्स को रिडीम कर आप सालाना 71 लीटर तक फ्री फ्यूल पा सकते हैं.
इंडियन ऑयल सिटी क्रेडिट कार्ड की खासियत
- इंडियन ऑयल पंपों पर टर्बो प्वाइंट रिडीम कर मिलेगा सालाना 71 लीटर तक फ्यूल फ्री.
- इंडियन ऑयल पंपों पर 1 फीसदी फ्यूल सरचार्ज होगा माफ.
- इंडियन ऑयल पंपों पर प्रति 150 रुपये के खर्च पर मिलेंगे 4 टर्बो प्वाइंट.
- कार्ड के जरिए ग्रोसरी और सुपरमार्केट में प्रति 150 रुपये के खर्च पर मिलेगा 2 टर्बो प्वाइंट.
- कार्ड के जरिए अन्य कैटेगरी में 150 रुपये के खर्च पर मिलेगा 1 टर्बो प्वाइंट.
टर्बो प्वाइंट को ऐसे करें रिडीम
आपको बता दें कि टर्बो प्वाइंट को कई तरीके से रिडीम किया जा सकता है लेकिन इंडियन ऑयल पंपों पर रिडीम करने पर आपको सबसे ज्यादा फायदा मिलता है.
- इंडियन ऑयल पंपों पर रिडमशन रेट- 1 टर्बो प्वाइंट = 1 रुपये
- goibibo.com, IndiGo, Make My Trip, yatra.com पर रिडमशन रेट- 1 टर्बो प्वाइंट = 25 पैसे
- Book my Show, Vodafone आदि पर पर रिडमशन रेट- 1 टर्बो प्वाइंट = 30 पैसे