उत्तराखंड: SI ने महिला पर्यटक की बचाई जान, गर्भपात की वजह से नाजुक स्थिति में थी मरीज
उत्तराखंड पुलिस के एक उपनिरीक्षक ने रक्तदान कर एक पर्यटक महिला की जान बचाई। महिला गर्भपात के कारण नाजुक स्थिति में थी। ऋषिकेश में तैनात उपनिरीक्षक शिवप्रसाद डबराल ने दो घंटे इंतजार कर महिला के लिए रक्तदान किया। इससे महिला की जान बच पाई।
बीती बुधवार की शाम एम्स ऋषिकेश में भर्ती दिल्ली की एक 25 वर्षीय महिला पर्यटक की गर्भपात के कारण हालत बिगड़ गई। महिला को ओ नेगेटिव ब्लड की जरूरत थी। सूचना मिलने पर कोतवाली ऋषिकेश में तैनात उपनिरीक्षक शिव प्रसाद डबराल ने रक्तदान करने की बात कही।
जब वे पहुंचे तब उनका ब्लड प्रेशर हाई था। इसकी वजह से चिकित्सकों ने रक्तदान नहीं करने दिया। ड्यूटी पर होने के बावजूद उन्होंने दो घंटे इंतजार किया और बार-बार पानी पीकर अपना ब्लड प्रेशर सामान्य किया। इसके बाद वे रक्तदान कर सके।