20 ने जीती कोरोना से जंग, नौ और संक्रमित
चित्रकूट। जिले में नौ लोग और संक्रमित हुए हैं। वहीं 20 के ठीक होने पर घर भेज दिया गया। अब संक्रमितों की संख्या 283 हो गई है। एक्टिव केस 78 हैं।सीएमओ डॉ. विनोद कुमार ने बताया कि शनिवार को नौ संक्रमित मिले हैं। इनमें तीन पुलिसकर्मी हैं। एक पुलिसकर्मी की पत्नी और बेटे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शहर के वार्ड नंबर 21 का युवक भी संक्रमित है। मंडौर मऊ के एक और पीलीकोठी सीतापुर क्षेत्र के दो युवकों की रिपोर्ट पॉजिटिव है। वहीं 20 संक्रमितों के ठीक होने पर घर भेज दिया गया। लगभग 150 लोगों के सैंपल लिए गए। संक्रमितों केे आसपास रहने वालों और उनके परिजनों के सैंपल लिए गए हैं।