नेपाल में एवरेस्ट और एमडीएच के कुछ मसालों के बिक्री और आयात पर प्रतिबन्ध

नेपाल सरकार ने एवरेस्ट और एमडीएच कंपनियों के कुछ मसालों के आयात और बिक्री वितरण पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है।

नेपाल खाद्य गुणस्तर विभाग ने एक नोटिस में जारी कर एवरेस्ट और एमडीएच के कुछ मसालों में आवश्यकता से अधिक कीटनाशक रसायन इथलीन ऑक्साइड की मात्रा पाए जाने के बाद इन मसालों के बिक्री वितरण और आयात पर प्रतिबन्ध लगाने की जानकारी दी है। विभाग के मुताबिक एमडीएच और एवरेस्ट कंपनियों के मसालों में इथलीन ऑक्साइड की मात्रा खतरनाक स्तर पर मिलने के कारण यह फैसला लेने की जानकारी दी गई है। खाद्य गुणस्तर जांच विभाग के तरफ से बताया गया है कि एमडीएच के मद्रास करी पाउडर, साम्भर मसाला मिक्स पाउडर तथा करी पाउडर पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसी तरह एवरेस्ट के फिस करी पाउडर को भी प्रतिबंधित किया गया है।

कुछ दिन पहले बीबीसी ने एक खबर चलाई थी कि सिंगापुर प्रशासन ने भारत में निर्मित एवरेस्ट और एमडीएच मसालों में स्वास्थ्य के लिए खतरनाक बताते हुए इसपर प्रतिबंध लगा दिया है। हांगकांग के फूड सेफ्टी विभाग के हवाले से बीबीसी ने इन मसालों में इथलीन ऑक्साइड की मात्रा अधिक होने की बात कही गई थी। इस खबर के बाद ही नेपाल में भी इन मसालों की जांच की मांग उठने के बाद खाद्य गुणस्तर जांच विभाग ने एवरेस्ट और एमडीएच के सभी ब्रांड के मसालों की जांच की थी।

Related Articles