Chhattisgarh -कलेक्टर ने जिले के सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील
Chhattisgarh -कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा ने जिले के सभी मतदाताओं को लोकसभा चुनाव अंतर्गत मंगलवार 07 मई को मतदान केन्द्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है। कलेक्टर ने कहा कि जिले के सभी मतदाता मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपना योगदान दें। मतदान करना अधिकार ही नहीं बल्कि कर्तव्य भी है। उन्होंने कहा कि स्वयं निकले और परिवार के साथ ही अपने आसपास के नागरिकों कोे मतदान करने के लिए प्रेरित करें। कलेक्टर ने कहा कि नागरिकों से कहा कि मतदान करना अधिकार ही नहीं बल्कि हम सभी का कर्तव्य भी है।
Chhattisgarh -also read-Rajasthan- रविंद्र सिंह भाटी मेरा पड़ौसी है, इसलिए उसका हितैषी : अमीन खान
उन्होंने जिले में शत प्रतिशत मतदान को लेकर कहा कि कोसा कांसा कंचन वोट करेगा जन-जन की थीम के साथ अपने-अपने मतदान केन्द्र में पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। कलेक्टर ने जिले के सभी मतदाताओं से अपील की है कि बिना भय व पक्षपात के वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें। जिले में शत प्रतिशत मतदान कराने के लक्ष्य को लेकर जिला प्रशासन स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन के लिए प्रतिबद्ध है। मतदान को सुगम बनाने के लिए मतदान केन्द्रों में पानी, बैठने व दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर सहित सभी व्यवस्था की गई है ताकि मतदाताओं को असुविधा न हो।