Himanchal Pradesh-धर्मशाला आईपीएल मैचों के लिए 25 अप्रैल से मिलेगी ऑनलाइन टिकट
Himanchal Pradesh-एचपीसीए के क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में होने वाले आईपीएल के दो मुकाबलों के लिए ऑनलाइन टिकट की बिक्री 25 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। विश्व के सबसे खुबसूरत मैदान में से एक धर्मशाला स्टेडियम में पूर्व कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी व किंग कोहली की टीमों के मेज़बान पंजाब किंग्स इलेवन के साथ मुकाबले होने हैं। हालांकि अभी तक धर्मशाला में होने वाले मैचों के टिकटों के दाम तय नहीं हो पाए हैं। आईपीएल फ्रैंजाईजी की ओर से ही 25 अप्रैल गुरूवार को बैठक कर दाम फाईनल किए जाएंगे और शाम तक बिक्री शुरू होने की उम्मीद है। जानकारी के तहत टिकट पेटीएम इनसाइडर पर ऑनलाइन बुक होंगे।
Himanchal Pradesh-also read- Raipur-लव जिहाद, अपराधों से मुक्त करने के लिए भाजपा की डबल इंजन सरकार जरूरी: सतपाल महाराज
धर्मशाला स्टेडियम में पहला मैच पांच मई को पंजाब किंग्स इलेवन और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाना है। जबकि दूसरा नौ मई को पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर बंगलूरू आरसीबी के बीच खेला जाएगा। वहीं इस बार आईपीएल मैचों के टिकटों के दामों को लेकर भी अब तक कोई भी स्थिति स्पष्ट नही हो पाई है। आईपीएल में टिकटों के दाम तय करने का जिम्मा टीम फ्रैंचाइजी के पास ही रहता है। ऐसे में अब देखना है कि पंजाब किंग्स इलेवन प्रबंधन धर्मशाला में होने वाले मैचों के टिकटों के क्या दाम तय करता है। पिछले साल आईपीएल में टिकट 750 रुपए कीमत से शुरू हुई थी। आईपीएल के ऑफलाईन कांउटर स्टेडियम में लगाने का निर्णय भी फ्रैंजाईजी का ही रहेगा|