कांग्रेस के टिकटों पर टिकी सबकी नजर, यहां सबसे ज्यादा हलचल
Himanchal pradesh -भाजपा से कई बागी पाला बदलने को तैयार; कांग्रेस संगठन भी कर रहा इंतजार, लाहुल-स्पीति में सबसे ज्यादा हलचल कुछ समय पहले तक प्रदेश में लोकसभा चुनावों को लेकर हर ओर चर्चा हो रही थी, लेकिन अब जनता का पूरा ध्यान छह सीटों पर होने वाले उपचुनाव पर है। भाजपा ने तो कांग्रेस से आए बागी नेताओं को टिकट देकर अपने पत्ते खोल दिए हैं, लेकिन इस सारे घटनाक्रम से खफा भाजपा के अपने नेता अब टिकट की आस में कांग्रेस में जाने का प्लान बना रहे हैं। दूसरी तरफ कांग्रेस संगठन भाजपा से आने वाले नेताओं की बजाय अपने की पुराने कार्यकर्ताओं को टिकट देने की पैरवी कर रहा है। बताया जा रहा है कि भाजपा से छिटके नेताओं को मंजूर करने के लिए संगठन तैयार नहीं है।
Himanchal pradesh -also read-एडीजी जोन ने दीप प्रज्वलित कर यातायात जन चेतना का किया उद्घाटन
भाजपा नेताओं को स्वीकार करने से पहले कांग्रेस संगठन में ऐसी लिस्टें बन चुकी हैं, जिनमें गैरों से पहले अपनों को टिकट की पैरवी की जा रही है। शुरुआत लाहुल-स्पीति से करें, तो यहां भले ही भाजपा के खाते से पूर्व मंत्री रामलाल मार्कंडेय पार्टी छोडक़र चुनाव लडऩे का ऐलान कर चुके हों और कांग्रेस संगठन के साथ उनकी बैठकों का दौर भी शुरू हो गया हो, लेकिन लाहुल-स्पीति में कांग्रेस संगठन अपने नेताओं की पैरवी भी कर रहा है। धर्मशाला में सुधीर शर्मा की बगावत के बाद राकेश चौधरी का रास्ता रोकने की तैयारी चल रही है।