Jaipur -चुरू जिले में सरदारशहर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई
Jaipur -चूरू जिले की सरदारशहर थाना पुलिस की टीम ने मेगा हाईवे बाबेल चौक पर नाकाबंदी में एक पंजाब नंबर के कंटेनर से डेढ़ करोड़ रुपए कीमत का 653 किलो अवैध डोडा पोस्त छिलका जप्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। सोयाबीन की आड़ में अवैध मादक पदार्थ पंजाब तस्करी किया जा रहा था। एसपीजी यादव ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के मध्य नजर जिले भर में अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ जारी विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र दादरवाल व सीओ अनिल कुमार माहेश्वरी के सुपरविजन में एसएचओ सरदारशहर अरविंद कुमार मय टीम द्वारा सरदारशहर मेगा हाईवे रोड नजद बाबेल चौक पर नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिंग की जा रही थी।
Jaipur -also read-Shimla-चार जून को एक नहीं दो सरकारें बनेगी : जयराम ठाकुर
इसी दौरान टीम ने पंजाब नंबर के एक सन्दिग्ध कैंटर को रोक चैक किया तो उसमें सोयाबीन के कट्टों के नीचे रखें 36 कट्टों में 653 किलो डोडा पोस्त छिलका छुपाया हुआ था। जिसे जप्त कर कंटेनर सवार गुरपेन्द्र सिंह पुत्र श्रवण सिंह (35) व गुरप्रीत सिंह पुत्र देवेंद्र सिंह (23) निवासी सांयाकला थाना डेलो जिला लुधियाना पंजाब को गिरफ्तार किया गया। एसपी यादव ने बताया कि यह कार्रवाई एसएचओ अरविंद कुमार के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल प्रताप सिंह, कांस्टेबल कृष्ण कुमार, कर्णचंद व सत्य प्रकाश द्वारा की गई। जिसमें कांस्टेबल कृष्ण कुमार की विशेष भूमिका रही। टीम की हौसला अफजाई के लिए 25000 रुपए का नगद पुरस्कार दिया जा रहा है।