फीफा वर्ल्ड कप का एंथम सांग लाइट दि स्काई रिलीज, नोरा फतेही ने किया लाजवाब डांस
मुंबई। फीफा वल्र्ड कप 2022 का एन्थम सॉन्ग लाइट दि स्काई रिलीज हो गया है। फुटबॉल का सबसे बड़ा टूर्नामेंट फीफा वल्र्ड कप 20 नवंबर से शुरू होने जा रहा है। इसकी मेजबानी एशियाई देश कतर कर रहा है। इसी बीच फीफा ने वल्र्ड कप के लिए अपना एन्थम सॉन्ग लाइट दि स्काई रिलीज कर दिया है। गाने में नोरा फतेही भी डांस करती नजर आ रही हैं। फीफा ने इसके वीडियो को अपने यूट्यूब चैनल और ट्विटर पर शेयर किया है। नोरा के पहले जेनिफर लोपेज, शकीरा भी फीफा वल्र्ड कप में परफॉर्म कर चुकी हैं। नोरा फतेहीइस साल फीफा में डांस परफॉर्मेंस करते हुए नजऱ आयेंगी। नोरा जिस गाने पर परफॉर्म करेंगी उसे फेमस म्यूजिक निर्माता रेडऑन ने तैयार किया है। नोरा फीफा के ओपनिंग और क्लोजिंग दोनों सेरेमनी में परफॉर्म करेंगी। नोरा क्लोजिंग सेरेमनी में लोकप्रिय हिंदी गाने पर डांस करती नजर आएंगी।