स्त्री वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में योग कुटुंबकम के मंच पर लखनऊ स्मृति उपवन में
सनातन धर्म प्रचारक वी बी पाण्डेय के मार्गदर्शन में योग दिवस मनाया गया
लखनऊ। स्त्री वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में योग कुटुंबकम के मंच पर लखनऊ स्मृति उपवन में सनातन धर्म प्रचारक वी बी पाण्डेय के मार्गदर्शन में योग दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय अध्यक्षा नीलू त्रिवेदी के द्वारा किया गया और संयोजन पियुष कश्यप के द्वारा किया गया। योग प्रशिक्षक शिव नारायण प्रजापति, रंजना तिवारी के साथ कार्यक्रम मे शशि पांडे,पीयूष कश्यप ,पूनम गुप्ता, प्रवीना भूषण,सौम्या सिन्हा, अंशिका,मोनिका तिवारी,दीपक, अतुलेश, मंजुला आदि के साथ लगभग 120 लोग उपास्थि रहे। कार्यक्रम मे उपस्थित लोगों के मध्य प्रतियोगिता का भी आयोजन हुवा, प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।