पुलिस कप्तान एम मुनिराज ने थाना कौशाम्बी का औचक निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
गाजियाबाद। लायक हुसैन। गाजियाबाद में सतर्क अफसरों में गिने जाने वाले नव नियुक्त पुलिस कप्तान एम मुनिराज ने कौशाम्बी थाने का औचक निरीक्षण कर जायजा लिया गया, जिसमें थाने पर महिला हेल्प डेस्क तथा थाने पर आने वाली अन्य शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए शत-प्रतिशत निस्तारित करते हुए उनका फॉलो अप भी लेने का निर्देश दिया गया, साथ ही थाने के विभिन्न रजिस्टर अभिलेखों, माल खाना, बैरक, शौचालय, आदि का निरीक्षण कर थाने में निरोधात्मक कार्रवाई, अपराध रजिस्टर, तथा थाने की साफ-सफाई एवं अपराध की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों में प्रगति/ परिणाम तथा अपराधिक घटनाओं के अनावरण आदि का निरीक्षण कर जायजा लिया गया,
कप्तान साहब के द्वारा प्रभारी निरीक्षक कौशाम्बी को लम्बित घटनाओं के त्वरित अनावरण, अपराध की रोकथाम एवं कानून व्यवस्था के मद्देनजर लगातार चेकिंग/ आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने हेतु एंव थाने के डाक पैरोकार के साथ वार्ता कर गिरफ्तारी हेतु लम्बित वारंटों के शत-प्रतिशत अनुपालन करने के लिए प्रभारी निरीक्षक कौशाम्बी को निर्देशित किया गया।