बीते 24 घंटे में 6561 नए केस दर्ज, 142 लोगों की मौत
नई दिल्ली । देश में कोरोना संक्रमण को लेकर अपडेट जारी हुआ है। अपडेट के मुताबिक, देशभर में कोरोना के मामलों में आज गिरावट देखने को मिली है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 6,561 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इससे पहले बुधवार को कोरोना के 7,554 मामले दर्ज किए गए थे।कोरोना के नए मामलों के साथ ही मृतकों की संख्या में भी कमी देखी गई है। कोरोना से बीते 24 घंटे में 142 लोगों की मौत हुई है। वहीं, बुधवार को 223 लोगों की जान गई थी। इस दौरान कोरोना से 14,947 मरीज ठीक भी हुए हैं। देश में कोरोना के एक्टिव केस भी तेजी से कम हो रहे हैं। सक्रिय मामले घटकर अब 77,152 हो गए हैं। बता दें कि कोरोना के अब तक देश में 4,29,45,160 मामले सामने आ चुके हैं। कुल 4,23,53,620 लोग इससे ठीक हो चुके हैं। वहीं, कुल मौतें 5,14,388 हुई हैं।