हिमाचल सरकार ने पास किया 2229.94 करोड़ का अनुपूरक बजट

शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार ने 2229.94 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पास कर दिया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए अनुपूरक अनुदान मांगों की प्रथम व अंतिम किश्त प्रस्तुत की। जिसे सदन ने ध्वनिमत से पारित कर दिया। अनुपूरक बजट में 1716.25 करोड़ राज्य की स्कीमों पर जबकि 513.69 करोड़ केंद्रीय प्रायोजित स्कीमों के लिए किया गया है। इसमें से 246.62 करोड़ हिमाचल पथ परिवहन निगम सहायता अनुदान और निवेश के लिए 173.71 करोड़ सतलुज जल विद्युत निगम के बिलों पर छूट को। जबकि 155.16 करोड़ रुपये भानुपल्‍ली-बिलासपुर और चंडीगढ़-बद्दी रेल परियोजनाओं के निर्माण के लिए, 139 करोड़ ग्रामीण स्थानीय निकायों के लिए 15वें वित्त आयोग के तहत स्वास्थ्य क्षेत्र अनुदान और पंचायत भवनों के निर्माण के लिए, 135 .50 करोड़ वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, कालेज व अटल आदर्श विद्यालय भवनों के निर्माण के लिए। 125.24 करोड़ अस्पतालों के निर्माण और चिकित्सा उपकरणों की खरीद के लिए 99.3 करोड़ खाद्यान्न उपदान और गृहिणी सुविधा योजना के लिए।इस पर कांग्रेस विधायक जगत सिंह नेगी ने आपत्ति जताते हुए कहा कि सरकार फिजूलखर्ची कर रही है। इस तरह की चर्चा के लिए समय दिया जाना चाहिए। जगत सिंह नेगी ने कहा कि निगम व बोर्ड घाटे में चल रहे हैं अध्यक्ष व उपाध्यक्षों की फौज खड़ी कर दी गई है। जिस पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सभी तथ्य सामने रखे गए हैं और इन अनुभवों से अध्यक्ष उपाध्यक्ष का कोई संबंध नहीं है।

Related Articles