सारा अली खान ने इब्राहिम के साथ लिया बर्फबारी का मजा
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान ने सोशल मीडिया पर अपने भाई इब्राहिम के साथ तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह बर्फबारी का मजा लेती नजर आ रही हैं। सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है। वह अकसर सोशल मीडिया पर अपने फोटो शेयर करती हैं।सारा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक के बाद एक कई तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें उनके भाई इब्राहिम के साथ उनके कुछ दोस्त भी दिखाई दे रहे हैं। सभी कश्मीर में बर्फबारी का मजा लेते हुए नजर आ रहे हैं। सारा ने फोटोज को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है कि घर वहां है, जहां भाई है। भाई बहन की इस केमिस्ट्री को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं और कमेंट्स एवं लाइक्स कर रहे हैं।