हिमाचल में भाजपा की हार ने पूरे देश में सस्ता करा दिया पेट्रोल :छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
आगरा । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आगरा में युवाओं से संवाद करते हुए भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, योगी सरकार की तरह नहीं है, जिसका काम राम-राम जपना और पराया माल अपना करना है। हम झूठ नहीं बोलेंगे, जो वादे चुनाव घोषणा-पत्र में किए हैं, उन्हें हम पूरा करेंगे। योगी राज में केवल बुलडोजर और डंडा चला है। प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखना उपलब्धि नहीं, जिम्मेदारी है। भाजपा सरकार ने महिलाओं को सम्मान और युवाओं को रोजगार नहीं दिया। भूपेश बघेल ने आगरा छावनी विधानसभा क्षेत्र में अर्जुन नगर से डोर-टू-डोर जनसंपर्क की शुरुआत की। उन्होंने बुजुर्गों के हाथ जोड़े तो पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की चुनावी घोषणाओं का हवाला देकर महिलाओं से पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की। युवाओं को टिकट देने की बात कहकर युवाअों को साधा। अर्जुन नगर, बारह खंबा, रुई की मंडी, सदर भट्टी, नाई की मंडी, नालबंद में उन्होंने पार्टी के पक्ष में प्रचार किया। पचकुइयां स्थित माथुर वैश्य भवन में आयोजित युवा संवाद में उन्होंने कहा कि युवाओं की ऊर्जा और ताकत देश के नवनिर्माण में लगनी चाहिए, लेकिन उन्हें अवसर नहीं मिल रहे हैं। किसानों को उनकी उपज का वाजिब दाम नहीं मिल रहा है। सरकारी संस्थाओं का निजीकरण किया जा रहा है। उप्र में बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में 12 लाख शासकीय पद खाली हैं। राज्य सरकार परीक्षा की तिथि घोषित करती है तो पेपर लीक हो जाता है, युवाओं की मेहनत बर्बाद हो जाती है। परीक्षा हो जाती है तो परिणाम घोषित नहीं होता। प्रयागराज में बच्चों के साथ पुलिस द्वारा मारपीट की जाती है। उन्होंने युवाओं से कहा कि परिवर्तन उनके हाथ में है। अपनी ताकत पहचानकर जाति व धर्म के बजाय मुद्दों के आधार पर मतदान कर पूरे देश को संदेश दें। युवा संवाद में जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह मीनू, शहर अध्यक्ष देवेंद्र कुमार चिल्लू, प्रदेश सचिव अमित सिंह, अनुज शर्मा, हाजी जमीलुद्दीन कुरैशी, नंदलाल भारती, अपूर्व शर्मा आदि मौजूद रहे। उन्होंने बाइपास स्थित उत्सव मैरिज हाल में व्यापारियों से संवाद कर उनकी समस्याएं जानीं।