सपा गठबंधन के अब तक 194 प्रत्याशी घोषित, सूची में 21 विधायक भी शामिल
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में छोटे दलों के गठबंधन के साथ उतर रही समाजवादी पार्टी ने सोमवार को अपने प्रत्याशियों की अधिकृत रूप से घोषणा कर दी। गठबंधन ने 403 में से 194 प्रत्याशियों का नाम घोषित कर दिया है, जिसमें समाजवादी पार्टी के 159 प्रत्याशी हैं। समाजवादी पार्टी के साथ राष्ट्रीय लोकदल, तृणमूल कांग्रेस, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, महान दल, अपना दल कृष्णा पटेल गुट तथा अन्य कई दल हैं। भारतीय जनता पार्टी तथा उसके सहयोगी दलों के खिलाफ छोटे दलों को लेकर ताल ठोंकने वाली समाजवादी पार्टी गठबंधन की अब तक 194 सीटें घोषित हो चुकी हैं। इनमें समाजवादी पार्टी के 159 तथा राष्ट्रीय लोकदल के 33 प्रत्याशी हैं। इनके साथ ही सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के भी एक-एक प्रत्याशी का नाम फाइनल हो गया है। दस फरवरी को होने वाले पहले चरण के मतदान के लिए 58 सीटों में रालोद के 29, समाजवादी पार्टी के 28 तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के एक प्रत्याशी मैदान में उतरेंगे। समाजवादी पार्टी ने सोमवार अपने जिन 159 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है उसमें इनमें पहले, दूसरे, तीसरे व चौथे चरण की सीटें शामिल हैं। समाजवादी पार्टी ने टिकट तो पहले ही फाइनल कर दिए थे, लेकिन सूची सार्वजनिक ना करने पर भाजपा ने ङ्क्षखचाई भी की थी। सोमवार को पार्टी ने अब तक जारी टिकटों की संयुक्त सूची सार्वजनिक कर दी है। इसमें पहले चरण वाले प्रत्याशियों के नाम भी हैं जिनके नामांकन पत्र भी भरे जा चुके हैं। पहली सूची में 31 मुस्लिम व 18 यादव को टिकट दिया गया है। समाजवादी पार्टी ने 31 अनुसूचित जाति के प्रत्याशियों पर भी भरोसा जताया है। 11 महिलाओं को टिकट दिया गया है।