अब मतदाता जागरूक है, क्षेत्र के विकास के लिए मतदाता करेगा मतदान : मदन भैय्या
गाजियाबाद। लायक हुसैन। लोनी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार की गति जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे ही रालोद, सपा के संयुक्त प्रत्याशी पूर्व विधायक मदन भैय्या को लोनी क्षेत्र से अपार जनसमर्थन मिल रहा है। रविवार को जन संपर्क अभियान में मदन भैय्या को हर वर्ग के लोंगों का समर्थन मिला। घर-घर पहुँचकर मतदाताओं से संपर्क करते हुए सपा रालोद गठबंधन प्रत्याशी मदन भैय्या ने कहा कि जो हमारी पिछ्ली योजनाएं हैं उनको आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज लोनी जलभराव की परेशानी से जूझ रही है, उसके लिए शिविर ट्रीटमेंट प्लांट पर कार्य किया जाएगा ताकि जलभराव की समस्या का निदान हो। मदन भैय्या ने कहा कि डी एल एफ कॉलोनी में जो कार्य आज से 10 साल पहले हुआ था केवल वही काम इस क्षेत्र में दिखाई देता है बीजेपी सरकार के कार्यकाल में कोई कार्य नहीं हुआ उन्होंने आगे अपने वक्तव्य में कहा कि आज लोनी विधानसभा में पानी की समस्या, बिजली, टूटी सड़कें एवं अवैध उगाही चरम पर है मदन भैय्या ने कहा कि आज का मतदाता जागरूक है वह अब किसी के बहकाने में नहीं आएगा वह क्षेत्र के विकास के लिए वोट करेगा,मदन भैय्या ने यह भी कहा कि वोट की चोट का असर इस बार दिखाई देगा चूंकि समूचे उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने जो जनता के साथ अन्याय किया है वह जनता कैसे भूल सकती है।
आज जावली गांव में मदन भैय्या का स्वागत हुआ। उसके पश्चात पुष्प विहार, एकता प्रोपर्टीज एन्ड बिल्डर्स, डी.एल.एफ, गोल्डन अलमीरा, आरा फैशन, द परफेक्ट जिम, आस्था प्रोमोटर्स एन्ड बिल्डर्स के यहाँ स्वागत व जनसंपर्क किया गया।
स्वागत करने वालों में प्रमुख श्री राम सत्य ठेकेदार, प्रदीप, शिरे सिंह, राजवीर, पुष्पेंद्र, प्रभुराज सिंह, दीपक टेढ़ा, दुर्गेश चौधरी, अबू तालिम, जिले चौधर, ऊदल भैय्या, लोकेश त्यागी, विकास भाटी, अजीत, किरण पाल, प्रिंस यादव, करण यादव, मोहित जैन, दीपक शर्मा, हीरा लाल पंडित, मनोज शर्मा, ललित नागर, रवि त्यागी, विपिन त्यागी, रघुवेंद्र आदि मौजूद रहे।