सपना बंसल के चुनाव मैदान में आते ही साहिबाबाद विधान सभा चुनाव का माहौल रोचक बना
गाजियाबाद, लायक हुसैन। भाजपा नेत्री एवं समाज सेविका सपना बंसल भी पड़ सकती हैं सभी दलों के प्रत्याशियों पर भारी, आपको बता दें कि सपना बंसल भारतीय जनता पार्टी की मजबूत नेता इसलिए मानी जाती हैं चूंकि पार्टी के लिए तो उन्होंने बेहद महत्वपूर्ण कार्य किए ही लेकिन उससे भी अधिक महत्वपूर्ण कार्य उन्होंने एक समाज सेविका बनकर किए और सपना बंसल आज लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं, इस बार सपना बंसल ने साहिबाबाद विधान सभा से भाजपा के टिकट की दावेदारी की थी लेकिन मौजूदा विधायक सुनील शर्मा को टिकट दोबारा दे दिया। हमारे संवाददाता से रूबरू होते हुए सपना बंसल ने कहा कि सबकुछ जानते हुए भी आलाकमान ने अनदेखी कर दी, श्री मति बंसल ने कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी से शुरूआती दौर से जुड़ी हैं लेकिन इस बार उनकी अनदेखी करना पार्टी को नुकसान पहुंचाने के लिए काफी है। उन्होंने कहा कि वह जनता बीच जाती रहती हैं और उन्हें जनता पर पूर्ण विश्वास है कि उन्हें जनता अपनी सेविका बनाकर अपने बीच इसी तरह से बुलाती रहेगी उन्होंने कहा कि 20 फरवरी को उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। और साहिबाबाद विधान सभा में चुनाव का बेहद रोचक माहौल बना दिया। अब देखना यह होगा कि क्या वह बाजी मार जाएंगी या फिर भाजपा प्रत्याशी सुनील शर्मा के वोट बैंक में सेंध लगाने का काम करेंगी,