उत्तर प्रदेश में अगले 48 घंटों में गरज के साथ होगी बारिश
लखनऊ। जहां एक ओर उत्तरायण के बाद अब लोग शादियों की तैयारी में लगे हैं, गणतंत्र दिवस की तैयारियां की जा रही हैं। वहीं, दूसरी ओर ठंड एक बार दोबारा दस्तक दे रही है। मौसम विभाग ने अगले एक सप्ताह तक प्रदेशभर के अलग-अलग हिस्सों में छिटपुट बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं अगले 48 घंटों तक तेज हवाओं और गरज और चमक के साथ प्रदेश भर में बारिश हो सकती है। इससे दिन के तापमान में कमी देखी जाएगी। मौसम विभाग ने अगले एक सप्ताह तक भीषण ठंड की चेतावनी जारी की है। प्रदेश के कई ज़िलों में ‘सिवीयर कोल्ड डे’ के आसार जताए गए है। मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के अनुसार प्रदेश भर में अगले 48 घंटों तक शीतलहर चल सकती है। साथ ही बारिश भी होगी इससे लखनऊ, बिजनौर, मुरादाबाद, अमरोहा, मेरठ, बुलंदशहर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, लखीमपुरखीरी, उन्नाव, रायबरेली, इटावा, औरैया, कानपुर देहात-नगर, झांसी, जालौन ललितपुर, हमीरपुर, महोबा, बाराबंकी, अयोध्या, सुलतानपुर, बहराइच, श्रावास्ती, बलरामपुर, गोंडा, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, अमेठी, हापुड़ आदि जिले भीषण ठंड की चपेट में आ सकते हैं। बारिश की वजह से दिन का तापमान सामान से दोस्ती डिग्री तक घट जाएगा इससे ठंड बढ़ेगी तो वही न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने से रात के समय मौसम में ठंड कम होगी।राजधानी में शनिवार को अधिकतम तापमान 14.8 डिग्री सेल्सियस तो वही न्यूनतम तापमान 9.3 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया। बारिश के कारण प्रदूषण में भी कमी आयी है। शनिवार को लखनऊ के एक्यूआइ 255 पर रह जबकि शुक्रवार को यह स्तर 300 पर पहुंच गया था। प्रदेश में सबसे कम तापमान इटावा में 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो वही अधिकतम तापमान चुर्क में 21.5 डिग्री सेल्सियस और वाराणसी में 18.6 डिग्री पर दर्ज किया गया। अगले 2 दिन तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और 8 डिग्री सेल्सियस के मध्य रह सकता है।