वकीलों को मिले 10 लाख का कैशलेस स्वास्थ्य बीमा: जय नारायण पांडेय
पीएम व यूपी सीएम को पत्र भेजकर की मांग
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के सह अध्यक्ष जय नारायण पांडेय एडवोकेट ने शनिवार को राबर्ट्सगंज कचहरी परिसर में हुई विशेष बातचीत में कहा कि सरकार ने सभी लोगों के लिए निःशुल्क इलाज का प्रबंध सभी सरकारी अस्पतालों में किया है, लेकिन अधिवक्ताओं एवं उनके परिवार के लिए अलग से कोई सुविधा नहीं दी है। जबकि अधिवक्ताओं के लिए 10 लाख रुपये की कैशलेस स्वास्थ्य बीमा कराया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि 7 जून 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर अधिवक्ताओं एवं उनके परिवार के लोगों को 10 लाख रुपये की कैशलेस स्वास्थ्य बीमा कराए जाने की मांग की है। उन्होंने यह भी आह्वान किया है कि देश भर के अधिवक्ता एक होकर देश के प्रधानमंत्री एवं अपने प्रदेश के मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड भेजकर यह मांग उठाए तो उम्मीद है कि यह जायज मांग मान ली जाए। उन्होंने सोनभद्र बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद शुक्ल एडवोकेट से कहा कि कम से कम 500 अधिवक्ताओं से जायज मांग की पोस्टकार्ड प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को प्रेषित कराइए Iअब देखना यह है कि वकीलों की जायज मांग मान ली जाती है कि नहीं वह समय ही बताएगा। इस मौके पर यूपी बार काउंसिल के विशेष सदस्य राकेश शरण मिश्र एडवोकेट भी मौजूद रहे।