IPL किसी भी टीम के लिए विश्व कप की तैयारी के शानदार मौका: रिकी पोंटिंग

नई दिल्ली, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की बहुचर्चित टी20 लीग इंडिया प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के बचे हुए मुकाबलों का आयोजन अगले महीने किया जाना है। 19 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच इसे यूएई में कराया जाना है। इसके ठीक बाद आइसीसी टी20 विश्व कप का आयोजन किया जाना है। भारत की मेजबानी में इस टूर्नामेंट के आयोजन स्थल के तौर पर भी यूएई को ही चुना गया है।

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने आइपीएल को किसी भी टीम के लिए विश्व कप की तैयारी के शानदार मौका बताया है। आइपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच की भूमिका निभा रहे पोंटिंग का मानना है कि जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया के बड़े खिलाड़ी पिछले काफी महीनों से बाहर बैठे हैं उनके लिए आइपीएल से बेहतर तैयारी कहीं और नहीं हो सकती।

वैसे खिलाड़ी जिन्होंने पिछले तीन, चार या पांच महीनों से क्रिकेट नहीं खेला है अब उनको उच्च स्तर की क्रिकेट से लय में वापस लौटना होगा वो भी जहां दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ी से सामना हो। समें तो कोई शक ही नहीं है कि यह उनके लिए इस परिस्थिति में शायद दुनिया की सबसे मजबूत घरेलू टी20 टूर्नामेंट में खेलना टीम के लिए सबसे बेहतरीन तैयारी होगी।

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस जो इस वक्त छुट्टी पर चल रहे हैं। वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के दौरे से ब्रेक लेकर उन्होंने अपने परिवार को वक्त देना बेहतर समझा। बताया जा रहा है कि पिता बनने वाले हैं और इसी वजह से आइपीएल का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। उन्होंने कहा, इस सीजन का दूसरा हाफ वाकई में बहुत ही ज्यादा मुश्किल होने वाला है। हम देखेंगे कि किस तरह से खेल चलता है, इस वक्त यह भले ही कठिन हो सकता है लेकिन इसके ठीक बार सीधे विश्व कप में उतरना है तो फिर उस टूर्नामेंट में उतरना ही अच्छा रहेगा।  

Related Articles