Honor ने अपना शानदार डिवाइस Honor Play5T Pro किया लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन

नई दिल्ली, चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ऑनर (Honor) ने अपना शानदार डिवाइस ऑनर प्ले5टी प्रो (Honor Play5T Pro) घरेलू बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में सुरक्षा के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। साथ ही इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4000mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा हैंडसेट में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। आइए जानते हैं Honor Play5T Pro के फीचर्स और कीमत के बारे में…

Honor Play5T Pro की स्पेसिफिकेशन

Honor Play5T Pro स्मार्टफोन का वजन 179 ग्राम है। इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच का आईफीएस एलसीडी स्क्रीन दी गई है। इसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल और स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 94.2 प्रतिशत है। इसके अलावा स्मार्टफोन में Helio G80 चिपसेट, 8GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वहीं, यह डिवाइस Android 10 बेस्ड Magic UI 4.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

Honor Play5T Pro का कैमरा

Honor Play5T Pro स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें पहला 64MP का मेन सेंसर और दूसरा 2MP का डेप्थ सेंसर है। जबकि इस स्मार्टफोन में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा मिलेगा।

Honor Play5T Pro की बैटरी और कनेक्टिविटी

Honor Play5T Pro स्मार्टफोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि इस डिवाइस की बैटरी 30 मिनट में 53 प्रतिशत चार्ज हो जाती है। इसके अलावा डिवाइस में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.1, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे।

Honor Play5T Pro की कीमत

कंपनी ने Honor Play5T Pro स्मार्टफोन की कीमत 1,499 चीनी युआन यानी करीब 17,216 रुपये रखी है। इस कीमत में 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। यह डिवाइस मैजिक नाइट ब्लैक और टाइटेनियम सिल्वर कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। फिलहाल, यह जानकारी नहीं मिली है कि इस स्मार्टफोन को भारत में कब तक पेश किया जाएगा।

12 अगस्त को लॉन्च होगा यह स्मार्टफोन

आपको बता दें कि कंपनी एक्स 20 सीरीज के नए स्मार्टफोन Honor X20 5G को 12 अगस्त के दिन लॉन्च करने वाली है। इस अगामी डिवाइस से जुड़े कई फीचर सामने आ चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऑनर एक्स 20 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें पहला 64MP का प्राइमरी सेंसर होगा। हालांकि, अन्य सेंसर्स की जानकारी नहीं मिली है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली बैटरी मिलेगी।

Related Articles