दिल्ली में द्वारका कोर्ट में हुई फायरिंग में पेशी के लिए आए व्यक्ति की मौत
राजधानी दिल्ली में द्वारका कोर्ट परिसर के अंदर सोमवार रात हुई फायरिंग की घटना में पेशी के लिए आए एक व्यक्ति की मौत हो गई। कोर्ट परिसर में गोली चलने की आवाज से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस घायल व्यक्ति को तुरंत अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, फायरिंग की इस घटना को एक वकील के चैम्बर के अंदर उस समय अंजाम दिया गया जब वकील और कई अन्य लोग अंदर मौजूद थे। फायरिंग में मरने वाले व्यक्ति की पहचान उपकार के रूप में हुई है, जो वकील अरुण शर्मा के चैंबर नंबर-444 के अंदर फायरिंग के बाद गोली लगने से घायल हो गया था।
जानकारी के अनुसार, उपकार अपने खिलाफ एक आपराधिक मामले की सुनवाई के लिए द्वारका अदालत परिसर में मौजूद था। उसी दौरान एक अज्ञात आरोपी उस पर फायरिंग कर कोर्ट परिसर से फरार हो गया था।
घटना सोमवार रात करीब नौ बजे की है। पुलिस अब आरोपी की तलाश कर रही है, जिसकी पहचान वकील के रूप में हुई है। हत्या की वजह फिलहाल पता नहीं चल सकी है।