36 संस्थान अटल टिंकरिंग रैंकिंग में टॉप

नयी दिल्ली 18 अगस्त
देश में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास को इस वर्ष अटल टिंकरिंग रैंकिंग में सर्वश्रेष्ठ केंद्रीय संस्थान घोषित किया गया है जबकि महिलाओं की श्रेणी में तमिलनाडु के अविनाश लिंगम होम साइंस संस्थान को शीर्ष रैंकिंग दी गई है ।

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने आज यहां अटल टिंकरिंग रैंकिंग योजना में इन सर्वश्रेष्ठ संस्थानों को पुरस्कृत किया। इस रैंकिंग योजना में देश के 674 संस्थानों ने भाग लिया था जिनमे 36 संस्थानों को छह श्रेणियों में शीर्ष स्थान दिया गया। इस साल से महिला श्रेणी को भी शामिल किया गया है।

श्री नायडू ने कुल छह श्रेणियों में इन संस्थाओं को पुरस्कृत किया। केंद्रीय संस्थानों में दूसरा स्थान आईआईटी मुंबई को तथा तीसरा स्थान आईटी दिल्ली को मिला है जबकि महिला श्रेणी में दूसरा स्थान दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी को प्राप्त हुआ है ।

सरकारी अनुदान प्राप्त विश्विद्यालयों में महाराष्ट्र के इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी को पहला स्थान मिला । इस श्रेणी में सात संस्थाओं को रैंकिंग मिली। सरकारी अनुदान प्राप्त कालेजों में पहला स्थान कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग को मिला। इसमें छह को रैंकिंग मिली।

Related Articles