हिमाचल: ऊर्जा मंत्री की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव

प्रदेशभर में 92 संक्रमित

शिमला,एजेंसी! हिमाचल प्रदेश में शनिवार को 92 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। चंबा में 43, सिरमौर में 24, हमीरपुर और कांगड़ा में 8-8, मंडी-कुल्लू में 4-4 और शिमला में एक मामला आया है। हिमाचल प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी की की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गईं हैं। वहीं सिरमौर जिले में 24 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। प्रदेश खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव सिंह तोमर की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। बीएमओ राजपुर डॉ. अजय देओल इसकी पुष्टि की है।चंबा जिले में एक साथ 43 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। इनमें 40 मामले मोहल्ला धड़ोग से हैं। अन्य तीन मामले मंगला और किलाड़ से हैं। कांगड़ा जिले में आठ कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। ये मामले ज्वालामुखी, पालमपुर और जयसिंहपुर से हैं कुल्लू में कोरोना संक्रमण के चार नए मामले सामने आए हैं। 25 वर्षीय एक व्यक्ति शमशी में पॉजिटिव पाया गया है जोकि दिल्ली से 31 जुलाई को आया है। 41, 26 और 20 वर्षीय तीन मजदूर निरमंड में पॉजिटिव पाए गए हैं। उपायुक्त कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा ने बताया कि यह सभी लोग क्वारंटीन में थे, इसलिए घबराने की आवश्यकता नहीं है।हमीरपुर जिले में चार महिलाओं समेत कुल आठ और लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जबकि एक 77 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक सहित दो लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ भी हुए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि आठ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पॉजिटिव पाए गए सभी लोग पहले से ही गृह संगरोध में रह रहे थे।

Related Articles