Bhopal- मुख्यमंत्री ने पुणे में “इन्वेस्ट एमपी इंटरैक्टिव सेशन में उद्योगपतियों से किया वन-टू-वन संवाद

Bhopal- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को पुणे में आयोजित “इन्वेस्ट एमपी इंटरैक्टिव सेशन और रोड-शो के दौरान विभिन्न क्षेत्रों के उद्योगपतियों से मध्य प्रदेश में निवेश के लिये वन-टू-वन संवाद कर प्रदेश में निवेश के अवसर और संभावनाओं से अवगत कराया। उन्होंने प्रदेश में औ़द्योगिक विकास के लिये दी जा रही सुविधाओं और सहज, सरल, उद्योग नीति की विशेषताओं से उद्योगपतियों को अवगत कराया।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव से वन-टू-वन संवाद में राकेश नवानी जाइंट एमडी जेटलाइन प्राइवेट लिमिटेड पुणे, रजनीकांत बेहरा कार्यकारी निदेशक आरएसबी ट्रांसमिशन (आई) लिमिटेड पुणे, तरुण सिन्हा प्रेसिडेंट दीपक फर्टिलाइजर्स एंण्ड पेट्रोकेमिकल्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड पुणे, अश्विनी मल्होत्रा मैनेजिंग डायरेक्टर वीकफील्ड फूड्स प्रायवेट लिमिटेड,विवेक श्रीवास्तव सीईओ इंडिया बिजनेस सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड पुणे, संजीव नाइक निबालकर चेयरमेन गोविंद मिल्क एण्ड मिल्क प्रोडक्ट्स सतारा महाराष्ट्र, ग्लिन जोन्स कंट्री मेनेजर एवं अध्यक्ष GESTAMP ऑटोमोटिव इंडिया प्राइवेट लिमिटेड पुणे, विनीत धवन संस्थापक एवं सीईओ डीसीटी और डीकैफे पुणे, आशीष कुलकर्णी संस्थापक एवं सीइओ पुनर्युग आर्टविजन प्रा. लिमिटेड और अध्यक्ष (फिक्की एवीजीसी एक्सआर फोरम) पुणे, हिरोशी योशीजेन मैनेजिंग डायरेक्टर ब्रिजस्टोन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड पुणे, बाबा कल्याणी सीएमडी भारत फोर्ज लिमिटेड पुणे, डॉ. अभय फिरोदिया चेयरमैन फोर्स मोटर्स लिमिटेड पुणे, संविद गुप्ता जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर गेटवे डिस्ट्रीपार्क्स प्रा. लिमिटेड नई दिल्ली, नचिकेता साहू डायरेक्टर सिनेडोट एंटरटेनमेंट जबलपुर मध्यप्रदेश, डॉ. नंदकिशोर रमाकांत एकबोटे डायरेक्टर प्रोग्रेसिव एजुकेशन सोसायटी पुणे (मॉडर्न कॉलेज) पुणे और हंसमुख रावल मैनेजिंग डायरेक्टर माय लैब डिस्कवरी सोल्यूशन्स पुणे से विभिन्न क्षेत्रों में निवेश पर चर्चा हुई।

वरिष्ठ अधिकारियों ने मध्यप्रदेश की खूबियों पर दिया प्रेजेंटेशन

पुणे में आयोजित “इन्वेस्ट एमपी इंटरैक्टिव सेशन में प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश संवर्धन विभाग और एमएसएमई राघवेन्द्र कुमार सिंह ने एडवांटेज एमपी और राज्य में निवेश के अवसरों पर प्रकाश डाला। अतिरिक्त मुख्य सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संजय दुबे ने आईटी, आईटीईएस और ईएसडीएम सेक्टर में निवेशकों को राज्य की नीतियों और परियोजनाओं पर प्रेजेंटेशन दिया। एडिशनल मैनेजिंग डायरेक्टर पर्यटन विभाग बिदिशा मुखर्जी पर्यटन के क्षेत्र में निवेश के अवसरों की जानकारियां दींl इस अवसर पर विकसित भारत – विकसित मध्य प्रदेश पर लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया।

Related Articles