Yamunagar- एक्टिवा सवार दो झपटमारों ने बुजुर्ग महिला से कान की बालियां छीनी

Yamunagar-सब्जी लेकर घर वापिस लौट रही बुजुर्ग महिला से एक्टिवा सवार दो झपटमार बदमाश कानों की बालियां छीनकर फरार हो गए। सारी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस व अपराध शाखा की टीमें मौके पर पहुंची। बुजुर्ग महिला के बयान के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। पुलिस गली में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

also read-Kolkata: बंगाल में पुलिस के निचले स्तर पर है भारी भ्रष्टाचार, मुख्यमंत्री के निर्देश पर शुरू हुई जांच

शनिवार को यमुनानगर के प्रहलाद पुरी की बुजुर्ग महिला मंजीत कौर ने बताया कि वह कल रात को सब्जी लेने के बाद जब घर के नजदीक पहुंची तो गली में एक्टिवा पर दो युवक चक्कर लगा रहे थे। उनमें से एक युवक मेरे पास पैदल आया और दूसरा एक्टिवा सवार भी मेरे पास आ गया और उन्होंने किसी विनोद कुमार नाम पूछने के बहाने से अचानक से मेरे कानों की बालियां छीन कर फरार हो गए।

बुजुर्ग महिला की पुत्रवधू विनीता ने इस तरह की घटनाओं को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए और पुलिस के गश्त करने की मांग उठाई। फ़रकपुर पुलिस थाना के प्रभारी जनकराज ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में सारी वारदात कैद हुई है। कैमरों को खंगाला जा रहा है। अपराध शाखा की टीमें भी लगातार मामले की जांच कर रही हैं और जल्दी ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles