Raibareli- मंत्री के भाई की गाड़ी पलटी, सभी सुरक्षित
Raibareli- राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह के भाई की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई, ग़नीमत रही कि कार सवार सभी लोग सुरक्षित रहे और कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। घटना भदोखर थाना क्षेत्र के मुंशीगंज औघड़ आश्रम के पास की है, जहां मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के भाई पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश प्रताप सिंह अपनी फॉर्च्यूनर कार से पूर्णिमा के दिन डलमऊ गंगा स्नान करने जा रहे थे।
Raibareli- also read- Prayaraj- हमारी शिक्षा हिन्दुत्वनिष्ठ एवं राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत हो : डॉ. राम मनोहर
औघड़ आश्रम के पास सामने से आ रहे लोडर को बचाने के चक्कर में उनकी फॉर्च्यूनर गाड़ी अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गई। गाड़ी पलटते ही उसमें सवार लोगों में चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी में फंसे सभी तीनों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। सभी को मामूली चोटें आई हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हाइड्रा की मदद से गाड़ी को किनारे करवाया। पुलिस के अनुसार पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई है लेकिन किसी के हताहत की कोई सूचना नहीं है।