Bihar-सुहाना मौसम के बीच मतदान के लिए मतदाताओं की मतदान केन्द्रों पर उमड़ी भीड़

Bihar-मौसम सुहाना होते ही लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान में मतदाताओं की संख्या भी बढ़ी है। सुहाना मौसम के बीच अररिया के मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है।बड़ी संख्या में मतदाता घरों से बाहर निकलकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।मतदान को लेकर मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी लंबी कतारें देखने को मिल रही है।

अररिया में कुल 20 लाख 18 हजार 474 मतदाता जिले बेन 2004 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच लोग मतदान केंद्र पर पहुंच रहे हैं।कई मतदान केंद्रों पर सुरक्षाकर्मियों के द्वारा बुजुर्ग और लाचार मतदाताओं को मतदान की प्रक्रिया में कतारबद्ध होने में सहयोग करते नजर आए।

जिले को मतदान को लेकर 13 सुपर जोन,28 जोन और 260 सेक्टर में बांटा गया है।जहां मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारियों को लगाया गया है।18 फ्लाइंग स्क्वायड टीम के साथ 18 स्टेटिक सर्विलांस टीम लगाया गया है।मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह है।खासकर बड़ी संख्या में महिला और फर्स्ट वोटर बने मतदाता भी मतदान की प्रक्रिया में भाग ले रहे हैं।

Bihar-Bhopal- कमलनाथ और नकुलनाथ ने शहीद को श्रद्धांजलि न देकर उजागर की अपनी सोच- विष्णुदत्त शर्मा

Related Articles