Crime News -नाबालिग भांजी से दुष्कर्म के आरोपित को भेजा जेल
Crime News -नाबालिग भांजी से दुष्कर्म के आरोप में राजस्व पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपित को विशेष सत्र न्यायाधीश की समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक डिमांड पर जेल भेज दिया गया। आरोपित पर उसकी भांजी ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है।
राजस्व पुलिस के अनुसार, थराली तहसील में एक व्यक्ति ने 28 अप्रैल को तहरीर दी कि उसकी 15 वर्षीय बेटी को उसका सगा मामा 21 अप्रैल को धार्मिक अनुष्ठान के बहाने घर ले गया। आरोपित ने नाबालिग को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
राजस्व उप निरीक्षक रोबिट सिद्दीकी ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर धारा 376 आईपीसी, 5/6 पोस्को अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत कर पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया। आरोपित को गिरफ्तार कर विशेष सत्र न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि मामले को रेगुलर पुलिस को ट्रांसफर करने के लिए जिलाधिकारी चमोली को आवेदन दिया गया है।
Crime News –Himanchal Pradesh-जिला निर्वाचन अधिकारी ने चिड़गांव के सुन्धा मतदान केंद्र का किया निरीक्षण