जोधपुर एयरपोर्ट पर आए अजय देवगन, खींवसर में रेड-2 की शूटिंग की
Jodhpur-एक्टर अजय देवगन अपनी शूटिंग पूरी कर मंगलवार को जोधपुर एयरपोर्ट से मुंबई के लिए रवाना हो गए। देवगन अपनी आगामी फिल्म रेड 2 की शूटिंग के लिए 30 मार्च को यहां पहुंचे थे। आज शूटिंग पूरी कर जोधपुर एयरपोर्ट से रवाना हुए। फिल्म की शूटिंग खींवसर फोर्ट और उसके आस-पास की गई। इस दौरान एयरपोर्ट पर अजय के पहुंचने की सूचना मिलते ही उनके फैंस की भीड़ जमा हो गई। उनकी एक झलक पाने और सेल्फी लेने के लिए पहुंचने लगे। हालांकि सिक्योरिटी के कारण उनकी यह इच्छा पूरी नहीं हो पाई। बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग दिल्ली, मुंबई, उत्तरप्रदेश और राजस्थान में की जा रही है। फिल्म का मुहूर्त शॉट जनवरी की शुरुआत में मुंबई में हो चुका है।
Jodhpur-also read-ईडी का बड़ा दावा, केजरीवाल ने पूछताछ में लिया आतिशी और सौरभ भारद्वाज का नाम
इस बार अजय के साथ इस फिल्म में अभिनेत्री वाणी कपूर, रितेश देशमुख, साउथ के स्टार रवि तेजा और रजत कपूर जैसे स्टार दिखेंगे। फिल्म की उत्तरप्रदेश के मथुरा, लखनऊ में भी शूटिंग हो चुकी हैं। पहली वाली रेड इलियाना डिक्रूज नजर आई थीं। लेकिन इसमें वाणी कपूर अजय के अपोजिट रहेंगी। इसके अलावा रितेश देशमुख भी फिल्म का हिस्सा होंगे। अजय इस बार भी इनकम टैक्स अफसर अभय पटनायक का किरदार जीवंत करेंगे। रितेश देशमुख एक बार फिर बड़े पर्दे पर विलेन के किरदार में नजर आएंगे। निर्देशन की जिम्मेदारी राजकुमार गुप्ता के कंधों पर होगी। वहीं, दिग्गज अभिनेता व निर्देशक रजत कपूर भी फिल्म में नजर आएंगे।