Nikay Chunav 2023: मेट्रो पर सवार हो अखिलेश ने किया चुनाव प्रचार, सरकार पर बोला हमला
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को लखनऊ मेट्रो के जरिये निकाय चुनाव का प्रचार किया। मेट्रो की सवारी कर शहर के विकास को लेकर सपा का दावा ठोंका। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मेट्रो में सवार होकर नये अंदाज में दिखे। महानगरों में बीजेपी के मुकाबले पिछड़ने वाली समाजवादी पार्टी ने प्रचार का नया दांव खेला है। अखिलेश ने गोमती नदी के किनारे बने नाले और कब्रिस्तान वाले इलाके में प्रेस कान्फ्रेंस भी की।
अखिलेश यादव ने श्रृंगार नगर से भूतनाथ तक मेट्रो की सवारी की साथ ही लखनऊ से सपा की महापौर प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार किया, उनके साथ समाजवादी पार्टी लखनऊ महापौर प्रत्याशी वंदना मिश्रा भी मेट्रो में सवार थी। अखिलेश के साथ सपा समर्थकों की भारी भीड़ थी। अखिलेश रास्ते में पड़ने वाले हर मेट्रो स्टेशन पर जनता का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे।
इस दौरान उन्होंने निकाय चुनाव पर बोलने के साथ वर्तमान सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा सरकार ने मेट्रो एक्सटेंशन नहीं किया, क्योंकि सपा ने ये बनाई थी आज अगर मेट्रो पूरे शहर में होती तो न केवल साफ़ सुथरी होती बल्कि जाम से जनता को निजात मिलती, मैं कह सकता हूं कि ये पहली मेट्रो है जो बिना कॉस्ट बढ़ाए बनाई गयी है।
रिवर फ्रंट नए और पुराने लखनऊ को जोड़ता है ये देश का सबसे अच्छा रिवर फ्रंट है। इस गोमती से जुड़ने वाले नाले को लेकर अगर इसमें 900 मीटर इस सरकार ने काम किया होता तो ये गोमती साफ़ हो जाती और लोगों के पास घूमने की जगह होती। ये नाला जो पीछे दिखाई दे रहा है, इसे देखिए की तरह से नदी में नाला बह रहा है। ये नाला भी बीजेपी का विकास है कोरोना के समय सरकार ने यहां बैरिकेडिंग लगा दी थी कि जलती हुई चिता न दिखे।
आज लखनऊ में आईपीएल भी चल रहा है और इकाना में जो हमने बनाया है मेरी आपसे अपील की बीजेपी को हटाओ क्योंकि बीजेपी सिर्फ गंदगी फैला रही है ये जो पीछे ऊंची बिल्डिंग दिख रही है ये जेपीएनआईसी है और इसका काम रोका दिया। इसमे हेलीपैड है लेकिन सीएम इस पर उतरने से डरते हैं। आज तो इसको बनाने वाला भी बीजेपी में आ गया अब तो बना दें ये सरकार।